Add To collaction

लेखनी कहानी -02-Mar-2024

नया गीत।

मैं तोता, मैं तोता, लाल चोंच वाला II NEW BAAL GEET II KIDS RHYMES IN HINDI



प्रारंभ।

मैं तोता, मैं तोता, लाल चोंच वाला,
हरी मिर्ची का स्वाद भाता चाव से हू मैं खाता।


हरी मिर्ची की तेज़ी में मज़ा मुझ को आता,
स्वाद उसका जब मेरे लाल चोंच भर जाता।

जब भी खाता, लाल होती ये मेरी चोंच,
जायका लेता हूं मैं, जीवन का, 
लाल लाल ये मेरी चोंच।


मैं तोता, मैं तोता, लाल चोंच वाला,
हरी मिर्ची का स्वाद भाता चाव से हू मैं खाता।



देखो मुझे, हरा रंग का गर्व मुझ को,
दिखाता मेरा स्वाभाव जो अनूठा।

जितनी भी हो मुश्किलें, मैं सामना करूं,
यह रंग है मेरी शक्ति, मेरी पहचान का,

मैं तोता, मैं तोता, लाल चोंच वाला,
हरी मिर्ची का स्वाद भाता चाव से हू मैं खाता।


उड़ जाता हूं मैं, नील गगन के पार,
चटकती है जीवन में खुशियों की तब बहार,

सजग रहता हूं, हर बार नए अनुभवों के साथ,
बदलती है जिंदगी का रंग, बदलती है हर पल की धार।


मैं तोता, मैं तोता, लाल चोंच वाला,
हरी मिर्ची का स्वाद भाता चाव से हू मैं खाता।


सूरज की किरणों में उड़ता जा,
आसमान में मिलती है मुस्कान की दस्ताँ।

सपनों का पर्वत चढ़ता उस पार,
ज़िंदगी की नई राह पर, नए संघर्ष का सार।


मैं तोता, मैं तोता, लाल चोंच वाला,
हरी मिर्ची का स्वाद भाता चाव से हू मैं खाता।



चमकता हूं जैसे तारों की बारात,
ख्वाबों के पर्वत पे चढ़ता यह मेरा साथ।

नई उड़ानों की हो ध्वनि बारंबार,
जीवन के रंग में खो जा, लिख नई कहानी बार-बार।


मैं तोता, मैं तोता, लाल चोंच वाला,
हरी मिर्ची का स्वाद भाता, चाव से हू मैं खाता।

यूटयूब पर सूने।
https://youtu.be/g3I2B55vcBg?feature=shared

विक्रांत राजलीवाल द्वारा लिखित 

#ChuChuToons MeiTota #newsong #nurseryrhymes #babysongs #बालगीत #babyrhymes #educationalmusic #kidseducationhindi #learningthroughmusic #funlearning #


   10
5 Comments

madhura

02-Feb-2025 09:45 AM

v nice

Reply

Varsha_Upadhyay

14-Mar-2024 07:15 PM

Nice

Reply

Mohammed urooj khan

06-Mar-2024 12:38 PM

👌🏾👌🏾👌🏾

Reply